उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए ख्यात लब्ध महानुभावों मैं प्रति भाग लेने के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन जमा करें इच्छुक: जिला सूचना अधिकारी
फतेहपुर ।उप्र गौरव सम्मान के लिए ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं कार्य क्षेत्रो यथा कला, संस्कृति, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी में अपने व्यक्तित्व प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित कराते हुए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, को उ0प्र0 गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। उ0प्र0 गौरव सम्मान निम्न क्षेत्रो में किये गए कार्यो के अंतर्गत यथा-शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), ललित कलायें, नाट्यविधायें, फिल्म व मीडिया तथा समाजसेवा, समाज कल्याण युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी ही योजना में पात्र होगा। राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त व्यक्ति पात्र नहीं होगा। गौरव सम्मान हेतु 15 अक्टूबर 2022 तक पात्र महानुभावों के आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट फतेहपुर में जे0ए0 बाबू के पास जमा करें। अधिक जानकारी एवं आवेदन फार्म जिला सूचना कार्यालाय से प्राप्त कर सकते है।