आगामी 18 सितंबर को होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

 आगामी 18 सितंबर को होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना



फतेहपुर। आगामी 18 सितम्बर 2022 दिन रविवार को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आम जन मानस को जागरूक करने के लिए सांसद/खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल के गेट से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर पल्स पोलियो रैली को रवाना किया। रैली बिन्दकी बस स्टॉप, आबूनगर होते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई। उन्होंने नागरिको से अपील की कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर लाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाये और भारत को पल्स पोलियो से मुक्त कराने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करे। 

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिन रविवार को 1280 बूथों के माध्यम से 4 लाख, 37 हज़ार, 03 सौ, 97, बच्चों (0-5 वर्ष)को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी, को सफल बनाने के लिए 884 टीमें, 256 सुपरवाइजर, 43 मोबाइल टीमें लगायी गयी है। बूथों पर पल्स पोलियो की खुराक प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक पिलायी जाएगी तथा 19 सितम्बर से 23 सितम्बर 2022 तक टीमो द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे। 

इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम, जिला मंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ