पानी भरने गई 46 वर्षीय महिला की करंट से मौत,परिजनों में मचा कोहराम


पानी भरने गई 46 वर्षीय महिला की करंट से मौत,परिजनों में मचा कोहराम




बांदा - जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पडोहरा गांव में पानी भरने गई महिला की समरसेबल में करंट आने की वजह से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।थाना क्षेत्र के पडोहरा गांव की देवेला उर्फ विद्या तोमर पत्नी स्वर्गीय पप्पू उम्र 46 साल वर्ष जो घर में लगे समरसेबल में पानी भरने के लिए गई थी तभी अचानक करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई घर में कोई भी मौजूद नहीं था मृतक के एक लड़का है।जिसका नाम सिंटू हैं जो अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया हुआ था घर में कोई नहीं था एक दिन तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोस के ही रहने वाले धनीराम निषाद ने सीढ़ी लगाकर घर से देखा तो वह हैंड पंप के पास पड़ी थी तभी धनीराम ने सोचा कि बेहोशी हालत में है । तभी महिला को हाथ से उसे हिलाया तो धनीराम को भी करंट लग गया तभी धनीराम ने पड़ोस में सूचना दी वहीं पड़ोसियों ने पैलानी पुलिस को भी सूचना दी।जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है।मृतका के एक ही लड़का है जो घर में मौजूद नहीं है पड़ोसियों ने जिसकी सूचना मृतका के लड़के को भेजी हैं। मृतका का मायका झंझरी है मृतका के पति की भी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र