बिंदकी विद्युत एसडीओ की तानाशाही के चलते बिजली उपभोक्ता परेशान

 खजुहा कस्बे में कटिया कनेक्शन के नाम पर जमकर हो रही  उगाही


बिंदकी विद्युत एसडीओ की तानाशाही के चलते बिजली उपभोक्ता परेशान



बिंदकी फतेहपुर ।कहते हैं कि जब विभाग का मुखिया ही भ्रष्टाचार में लिप्त होगा तो कर्मचारियों की क्या हालत होगी विद्युत विभाग के एसडीओ  कटिया कनेक्शन के नाम पर जमकर  उगाही करते हैं कई पावर कनेक्शन ऐसे हैं कि उनकी मेहरबानी के चलते संचालित है जिससे विभाग का लंबा चूना लग रहा है परंतु शिकायत करें तो किस से करें चोर चोर मौसेरे भाई बैठे हैं खजुहा  कस्बे की विद्युत व्यवस्था अत्यंत दयनीय है जर्जर तार मौत को दावत दे रहे परंतु विभागीय अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं। जब भी कोई उपभोक्ता SDO  के नंबर पर कॉल करता है तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता है। SDO की तानाशाही के चलते विद्युत कनेक्शन धारक परेशान हैं समय से रीडिंग नहीं ली जाती बकाया दारो से मात्र उगाही की जा रही है जबकि उनका बिल नहीं जमा किया जा रहा है खैर कुछ भी हो इस और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो विभाग  का प्रतिमाह लाखों का चूना लगता रहेगा वहीं अधिकारियों की बल्ले-बल्ले होती रहेगी।

टिप्पणियाँ