गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

 गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़



कारीगर, सप्लायर और तीन खरीददारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


15 तमंचे, एक सिंगल बैरल बंदूक, तीन अद्धी, भट्ठी व उपकरण बरामद

   

फतेहपुर। गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का सुल्तानपुर घोष पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने असलहा कारीगर, सप्लायर समेत 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, उपकरण और भट्ठी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, सर्विलांस टीम प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती में गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने असलहा कारीगर लालमन विश्वकर्मा निवासी मोहम्मदपुर गौंती, सप्लायर ओमप्रकाश सिंह निवासी गढ़ी खागा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की सूचना पर खागा कोतवाल जय प्रकाश शाही ने असलहा खरीदने वाले रूपचंद उर्फ बाबा, मोतीलाल, आनंद कुमार निवासी नई बाजार थाना खागा को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों के पास से 15 तमंचे, तीन अद्धी, एक सिंगल बैरल बंदूक, भट्ठी, अर्धनिर्मित तमंचे व उपकरण बरामद किये है। एसपी ने बताया कि आरोपी लालमन अपने घर के कमरे में गड्ढा खोदकर उसके अंदर अवैध असला फैक्ट्री का संचालन करता था। ताकि आवाज बाहर न जा सके। दिखावे के लिए बाहर लोहे का कारखाना चलाता था। साथी ओम प्रकाश तमंचा बनाने के साथ-साथ सप्लायर की भूमिका निभाता था। यह लोग जनपद सहित अन्य जनपदों में असलहों की बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि इन असलहों का उपयोग आगामी चुनावों में हो सकता था। उन्होंने बताया कि कई और लोग भी इस गैंग से जुड़े हैं जांच कर उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी प्रयागराज, खागा व घोष से पहले भी जेल जा चुके हैं। एसपी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र