नहर में डूबकर नेत्रहीन महिला की मौत
फतेहपुर, 23 सितम्बर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम पहड़िया मजरे पुरबुजुर्ग में गुरूवार की शाम नहर में गिरकर 60 वर्षीय नेत्रहीन महिला की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहड़िया मजरे पुरबुजुर्ग गांव निवासी रामविशाल की पत्नी बसदेवीया जिसे ऑखों से दिखाई नही देता था। बताते है कि गुरूवार की शाम वह डण्डे के सहारे जा रही थी तभी अचानक नहर में जा गिरी जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
फतेहपुर, 23 सितम्बर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौरी एनएच-2 में देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वही शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल मर्च्युरी पहुंचकर मृतक की पहचान आशीष पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासी रेवाड़ी बुजुर्ग थाना कल्यानपुर के रूप में करते हुये बताया कि मृतक मन्द बुद्धि का था और देर शाम घर से निकल गया था काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नही मिली लेकिन सुबह घटना की जानकारी सुन सदर अस्पताल पहुंच मृतक की पहचान की।
नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर, 23 सितम्बर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नहर से ग्रामीणों की सूचना पर एक लगभग 35 वर्षीय युवक ा शव बराम करते हुये विच्छेदन गृह भेजा है वही मृतक के परिजनों ने हत्याकर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थाने के बहादुरपुर गांव निवासी रामआसरे सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर गुरूवार की सुबह घर से निकल गया था काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नहर से राजेन्द्र का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जमीन को लेकर कहा सुनी हुई थी इसी खुन्नस को लेकर उसकी हत्या की गई। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
अज्ञात युवक का शव बरामद
फतेहपुर, 23 सितम्बर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सथरियांव के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।
आग से किशोरी झुलसी
फतेहपुर, 23 सितम्बर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी में संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोरी आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नरैनी गांव निवासी की भगवत पाण्डेय पुत्री रश्मि पाण्डेय गुरूवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में आग की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। शोर शराबा सुनकर मौके में पहुंचे परिजनों ने किशोरी के शरीर में लगी आग को जल्दी जल्दी बुझाया और तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
महिला ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर, 23 सितम्बर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चित्तापुर में घरेलू कलह के चलते 40 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चित्तापुर गांव निवासी रमेश कुमार की पत्नी माया देवी ने घरेलू कलह के चलते जान देने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
बेकाबू ट्रक ने छात्रा को रौंदा, दर्दनाक मौत,
उत्तेजित ग्रामीणों ने बांदा सागर मार्ग जामकर पुलिस चौकी मे की तोड़फोड़
फतेहपुर, 23 सितम्बर। ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ में शुक्रवार की सुबह साइकिल स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा को पुलिस चौकी के ठीक सामने बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सैकड़ो ग्रामीणों ने बांदा सागर जाम करते हुये हंगामा शुरू कर दिया वही उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की। मौके में पहुंची आलाधिकारियों ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तब कही जाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह के लिये ले गई।
जानकारी के अनुसार ललौली थाने के सुजानपुर गांव निवासी राजकुमार की पुत्री अनुराधा उर्फ केतकी बहुआ इंटर कालेज में नौवीं की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि रोज की भांति शुक्रवार सुबह साइकिल से अनुराधा स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी वह बहुआ पुलिस चौकी के पास ही पहुंची थी तभी बांदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भीड़ से बचने के लिए पुलिस चौकी में घुस गया। इस दौरान हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंचे जहां शव देख कोहराम मच गया। भीड़ ने पुलिस से चालक को बाहर निकालने को कहा तो पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साए परिजनों व भीड़ ने चौकी में तोड़फोड़ कर दी और जाम लगा कर हंगामा शुरू कर दिया।