तिंदवारी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर मालिक की दबकर हुई मौत, अन्य तीन लोग हुए घायल

 तिंदवारी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर मालिक की दबकर हुई मौत, अन्य तीन लोग हुए घायल



  

बाँदा - शनिवार को बबेरू थाना क्षेत्र के टोलाकला गांव की 75 वर्षीय महदेइया की बाँदा मुक्ति धाम में अन्त्येष्टि कर वापस लौट रहे तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे के बबेरू रोड़ में स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर सवार बउवा (26) पुत्र रामलाल शुक्ला की ट्रैक्टर में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक भूरा (30) पुत्र शिवकुमार, सहित सगे भाई रामलाल शुक्ला (65) व गणेश शुक्ला (66) पुत्रगण मुन्नू शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को तिंदवारी के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के रिफर कर दिया गया।  वहीं एक व्यक्ति को डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक ट्रैक्टर का मालिक था।तिंदवारी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बउवा की हुई मौत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  ट्रैक्टर में बैठे अन्य लोगों के मुताबिक सामने से आ रहे दूसरे वाहन को साइड देते वक्त ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे गीली मिट्टी में चला गया,रफ़्तार तेज होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के न किनारे खंती में जा कर पलट गया।

टिप्पणियाँ