जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,फतेहपुर सुश्री प्रगति मिश्रा द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक 16238 यू0डी0आई0डी० कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मूकबधिर दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए की जाने वाली जाँच अब मेडिकल कॉलेज फतेहपुर में होगी। इसके पहले मूक बधिर दिव्यांगजनों को लखनऊ रेफर कर दिया जाता था। साथ ही सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजनो की सुगमता के लिए सभी सरकारी-गैर सरकारी भवनों एवं बैंकों में बाधारहित(रैम्प) बनाए जाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो को श्रेणीवार की रिपोर्ट बना ले इससे अवगत भी कराये। बैठक की सूचना एजेंडे सहित समिति के सदस्यों को समय से अवगत करा दे। प्रबन्धक लीड बैंक अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि बैंकों में दिव्यांगजनों को सहायता के रूप में सहायक उपलब्ध करायें जाए। बैठक में दिव्यांग सदस्यों द्वारा मनरेगा में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य दिए जाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने डी सी मनरेगा को निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी थानों में थानाध्यक्षों द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है।
इस अवसर पर माननीय अमरजीत सिंह, जनसेवक अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित समिति के सदस्य, सचिव उपस्थित रहे।