नीति आयोग के इंडिकेटर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 नीति आयोग के इंडिकेटर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।नीति आयोग के इंडिकेटर  की समीक्षा बैठक  गांधी सभागार कलक्ट्रेट में  जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  नीति आयोग के पैरामीटरों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संरक्षण आधारभूत अवसंरचना, वित्त, कौशल,सड़क निर्माण,  आदि पर  किये गए कार्यो  की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आपस मे समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करे। जिससे जनपद की  नीति आयोग के  रैकिंग में और सुधारा  हो। गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सबसेन्टर  की रिपोर्ट जाच कर, जिसमें कम प्रसव हुए, उनका निरीक्षण करके संस्थागत प्रसव बढ़ाया जाए इसके लिए चिकित्सो की टीम बनाकर निरंतर निगरानी के साथ ही प्रगति से अवगत भी कराये ,के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये । जन्म से कम वजन के बच्चों, कुपोषित बच्चों की क्षेत्रवार रिपोर्ट तैयार कर पोषण की सुविधाएं उपलब्ध कराये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद में प्रस्तावित 12 सड़को को नक्शे के अनुसार जिस क्षेत्र से प्रारम्भ व समाप्त की रिपोर्ट से भी अवगत कराते हुए  नियमानुसार कार्यवाही करते  हुए समय से गुणवत्तापूर्ण सभी मानको को पूरा करते हुए सड़को के निर्माण को पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित को दिये।  इस मौके पर  मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  परियोजना निदेशक, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित गण उपस्थिति थे।

टिप्पणियाँ