आकाशीय बिजली गिरने से पेट्रोल पंप में हुआ भारी नुकसान

 आकाशीय बिजली गिरने से पेट्रोल पंप में हुआ भारी नुकसान



पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से तेल के लिए दर-दर भटक रहे लोग


फतेहपुर। बीते 22 सितंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित लक्ष्मी एंड पंथारी ऑटोमोबाइल एचपी पैट्रोल पंप के समीप लगे ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरने से ना सिर्फ ट्रांसफार्मर बल्कि पेट्रोल पंप का सारा विद्युत कनेक्शन फाल्ट हो गया। आज तकरीबन 5 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग की लापरवाही से ना तो ट्रांसफार्मर बदला गया और ना ही पेट्रोल पंप में विद्युत सप्लाई दी गई। जिससे विद्युत सप्लाई ना होने के कारण तथा पेट्रोल पंप के सारे विद्युत उपकरण जल जाने से पेट्रोल, डीजल की सप्लाई बाधित है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को भी बिना लाइट के रात के अंधेरे में ड्यूटी करना पड़ रहा है बल्कि दिन में भी सिर्फ कर्मचारी गर्मी में बैठकर लाइट सही होने का इंतजार ही कर रहे हैं। किंतु कई बार पेट्रोल पंप के मैनेजर लाल बहादुर व पेट्रोल पंप के मालिक आर.के. पंथारी द्वारा शांति नगर पावर हाउस में शिकायत करने के बावजूद अभी तक विद्युत सप्लाई को ठीक नहीं किया गया। और ना ही ट्रांसफार्मर को बदला गया है। जिस कारण नजदीकी क्षेत्र के आने जाने वाले व राहगीरों को पेट्रोल डीजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप में भारी नुकसान के बावजूद भी पेट्रोल पंप के मालिक आरके पंथारी द्वारा विद्युत विभाग से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है। फिर भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

टिप्पणियाँ