अचानक ट्रक के रुकने से पीछे चल रहा डंफर टकराया, डंफर क्लीनर की हुई मौत,चालक घायल

 अचानक ट्रक के रुकने से पीछे चल रहा डंफर टकराया, डंफर क्लीनर की हुई मौत,चालक घायल




बाँदा - तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट चौकी क्षेत्र के बेंदा गांव के मजरा क्योटरा के पास नेशनल हाईवे पर आज रविवार को प्रतापगढ़ से कबरई गिट्टी लेने जा रहा डंफर आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकने से उसके पीछे से टकराया, टक्कर से डंफर चला रहा क्लीनर राकेश यादव पुत्र शिवबरन यादव उम्र 28 साल निवासी बरौला कुड़ेभार जिला सुल्तानपुर की केबिन में ही मौत हो गई, व चालक राम शिवरोमन यादव पुत्र गंगादीन यादव उम्र 45 साल निवासी डड़वाकलां थाना मोतिहारपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँचे पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह समेत तिंदवारी इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह व बेंदा चौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी ने जेसीबी से केबिन को तोड़ कर राकेश के शव को बाहर निकाला और घायल  राम शिवरोमन को जिलाअस्पताल भेजा।मृतक का भाई भी ट्रक से गिट्टी लेने जा रहा था वह थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुँच गया, पहुँचे भाई की तहरीर पर चौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बाँदा मोर्चरी भेजा है। मृतक और घायल रिश्ते में मामा-भांजे हैं। मृतक राकेश भांजा है। घटना के समय क्लीनर राकेश ही ट्रक चलाये था। नेशनल हाईवे पर गड्ढ़े से बचने के लिए आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके कारण हादसा हो गया। इस दौरान करीब दो घण्टे जाम लगा रहा। उधर जिस ट्रक के पीछे डंफर टकराया था वह ट्रक सहित फरार हो गया। बेंदाचौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी ने बताया कि डंफर के ट्रक के पीछे से टकराने से डंफर चला रहे राकेश की मौत हो गई है,शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

टिप्पणियाँ