खजुहा में मुगल रोड की स्थिति बद से बदतर

 खजुहा में मुगल रोड की स्थिति बद से बदतर



खजुहा (फतेहपुर)।बिन्दकी तहसील क्षेत्र के ब्लाक खजुहा में मुगल रोड की स्थिति बहुत ही दयनीय है तहसील से मात्र छः किलोमीटर की दूरी पर खजुहा में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साथ विधायक, मंत्री लोगों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद कस्बे की सड़क की स्थिति बहुत ख़राब है दो से तीन फुट गहरे गड्ढे हैं जिससे आए दिन कोई न कोई चुटहील होता रहता है इसकी शिकायत कई बार लोगों ने बिन्दकी के एसडीएम से शिकायत भी किया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है कस्बे में सड़क लगभग एक किलोमीटर की बहुत ही खराब है कोई दिन ऐसा नहीं जाता है कि कोई न कोई चुटहील न हो फतेहपुर से आगरा तक जाने वाली सड़क पर अभी तक किसी की नज़र नहीं पड़ी है कस्बेवासियों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द सडक नहीं बनीं तो जन आंदोलन होगा सडक खराब के संबंध में जब पप्पू,रमेश,बेदन ओमप्रकाश,रहमान,खलील, कैलाश, सहित तमाम गणमान्य लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के साथ साथ प्रसाशन भी जिम्मेदार है जबकि यह मुग़ल रोड़ जनपद का कई जिलों को जोड़ता है यह मुग़ल रोड हमीरपुर, कानपुर,आगरा , इटावा सहित तमाम कस्बे व शहरों को जोड़ने का काम करता है इसके बावजूद प्रसाशन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

टिप्पणियाँ