शांतिपूर्वक से मनाएं नवरात्रि एवं दशहरा
हुड़दंगाईयों की खैर नहीं शांति सौहार्द बनाए रखें:आलोक कुमार पांडेय
ललौली (फतेहपुर)।नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर ललौली थानाध्यक्ष आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने में सहयोग की अपील की गई। एसओ ने कहा कि अराजकतत्वों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उन पर पैनी नजर रखने को अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया।
बता दें कि ललौली थाना परिसर में आने वाले आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमे नवरात्रि, एवं दशहरा को लेकर शान्ति समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। जिस पर सदस्यों ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं देवालयों में विद्युत व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं और सदस्यों से सुझाव लिए गए।
थाना प्रभारी ने आये सभी सदस्यों से शांति व्यवस्था को लेकर कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो आप फोन पर समस्या बता सकते हैं। अगर कोई दंगाई या अराजक तत्व के द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी। वही देवी विसर्जन के लिए जगह चिन्हित कर बताया गया। इस मौके पर अढ़ावल प्रधान रामौतार, ललौली प्रधान समीम खान, उरौली प्रधान अजीत कुमार सिंह, दसौली प्रधान राधा कृष्ण, बनियानी प्रधान प्रतिनिधि रघुवेन्द्र सिंह, तपनी प्रधान धर्मेंद्र सिंह सहित प्रमोद यादव समरजीत रामकिशोर निषाद तमाम लोग मौजूद रहे।