बोलेरो ने बाइको में मारी टक्कर चार घायल
फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के समीप रविवार की सुबह बेकाबू बोलेरो ने दो बाइको में मारी टक्कर जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के मुल्लनपुर गांव निवासी अयोद्धा प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तारापुर के समीप पहुंचा उसी बीच एक ही बाइक में सवार मुस्तफापुर गांव निवासी रमेश का 27 वर्षीय पुत्र सर्वेश अपने छोटे भाई सुशील 15 वर्ष व राजकरन का 40 वर्षीय पुत्र नन्दकिशोर के साथ बाइक से शहर आ रहे थे इसी बीच सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरों ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बृजेश कुमार की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।