न्यू हैप्पी डेल इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि न्यू हैपीडेल 50 नम्बर गेट, फतेहपुर में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे, डा ० सुशील कुमार,सहायक प्रोफेसर,एम.जी. कॉलेज एवं शशॉक पान्डेय, प्रभारी कॅरियर काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर द्वारा विद्यालय के 40 छात्र / छात्राओं को इंटर के बाद अवसर स्वतः रोजगार जीवन में अनुशासन का महत्व समय के प्रबंधन, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रशिक्षार्थियों की कॅरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। शशॉक पान्डेय द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in एवं www.sewamitra.up.gov.in की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जे०पी० सिंह द्वारा की गयी । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से कु. साजिया, कु. सारिका, कु. नेहा सिंह, कु. रीना, कु. ललिता,रतन कुमार शर्मा,शिवम, मनोज, आदर्श रिजवान, अशोक आदि उपस्थित रहे।