गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष की बेटी के घर में हुई लाखों की चोरी

 गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष की बेटी के घर में हुई लाखों की चोरी



पुलिस प्रशासन सक्रियता से अतिशीघ्र करें घटना का खुलासा, गाँव व क्षेत्र में भय का माहौल,अपराधी घूम रहे बेखौफ़ : अध्यक्ष हेमलता पटेल


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के मेवली बुजुर्ग गांव के रहने वाले मनोज सिंह की पत्नी कोमल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 11 सितंबर को पति के साथ अपने मां के घर ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव गई थी। घर पर बच्चे रुके थे जो खाना खाकर सो गए जब बच्चे सुबह उठे तो घर पर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी बच्चों ने जानकारी दी तो घर वापस पहुंचे और अलमारी और अन्य सामान चेक किया तो पर घर पर रखे 4 लाख के जेवर 30 हजार नगदी गायब मिले।

पीड़ित कोमल सिंह ने बताया कि गांव का एक युवक विगत 10 दिनों से हमारे घर पर निगरानी रख रहा था और कहीं बाहर जाने पर फोन के द्वारा जानकारी लेता रहा।जिस पर शक करते हुए  थाना में तहरीर दी गई है।

आपको बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है वह पीड़ित महिला जिले के रहने वाले गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की बेटी है। बेटी घर में चोरी की सूचना पर पहुंची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमा पटेल ने थाना पुलिस से चोरी घटना का जब खुलासा करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र