आदर्श व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नवरात्र को लेकर सफाई व्यवस्था की मांग
बिंदकी फतेहपुर।नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए आदर्श व्यापार मंडल द्वारा उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नगर के रामलीला मैदान तथा खजुहा कस्बे के मां पांथेश्वरी धाम सहित विभिन्न मंदिरों के आसपास बेहतर सफाई व्यवस्था की मांग की गई उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गौर कर सफाई व्यवस्था बेहतर कराई जाएगी
मंगलवार को आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा जिसमें मांग की गई कि नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए और नगर में रामलीला मैदान में होने वाले ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव के चलते रामलीला मैदान की बेहतर सफाई व्यवस्था की जाए यह भी मांग की गई की खजुहा कस्बे के मां पांथेस्वरी मंदिर के रास्ते के दोनों ओर उगे बबूल के पेड़ों को काटकर रास्ता ठीक किया जाए इसके चलते नवरात में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके अलावा यह भी मांग की गई कि मां देवी के मंदिर के चारों ओर बेहतर सफाई व्यवस्था की जाए तथा क्यों ना आज का छिड़काव किया जाए साथ में मां देवी के मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जाए इसके अलावा अन्य मंदिरों में जहां भीड़-भाड़ रहती है उन देवी मंदिरों में भी नवरात्र के दौरान पुलिस और खासकर महिला पुलिस की व्यवस्था की जाए साथ ही पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने आदर्श व्यापार मंडल के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए रामलीला मैदान तथा मां देवी मंदिर में बेहतर सफाई व्यवस्था की जाएगी इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के अलावा नगर अध्यक्ष मुनींद्र तिवारी नगर महामंत्री निरंजन श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रचना हुसैन महिला मोर्चा महामंत्री नगर बिंदकी प्रियंका त्रिवेदी के अलावा कुलवंत सिंह जगजीत अहमद खान रमेश यादव धर्मेंद्र सिंह रामबाबू गुप्ता पदमचंद शोएब खान सैंबल जैकब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।