तीन वर्ष की बच्ची के लिए किया एबी पॉजिटिव रक्तदान

 तीन वर्ष की बच्ची के  लिए किया एबी पॉजिटिव रक्तदान



फतेहपुर। 3 वर्ष की बच्ची के लिए एबी पॉजिटिव रक्तदान कर ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य जीवनदान दिया जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के सवत गांव निवासी शिवकुमार की पुत्री प्रियांशी पिछले काफी समय से बीमार थी और शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था चिकित्सकों द्वारा शरीर में खून की कमी बताने पर परिजन परेशान थे।बच्ची को डॉक्टर ने  100 एम एल ए बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई बच्ची के परिवार वाले रक्तदान करने हेतु सक्षम है लेकिन किसी का रक्त समूह बच्ची से नही मिला जिसके चलते बच्ची के  पिता शिव कुमार काफी परेशान थे तभी बच्ची के पिता को  सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ उनका फोन टीम के पास आया टीम ने देर न करते हुए रात  केस की जांच की उसके बाद केस की जानकारी टीम के सदस्य राज अग्रहरि जो कि झाऊपुर पुलिया राधानगर  निवासी है उनसे साझा की राज अग्रहरि ने कहा मेरा रक्त समूह एबी पॉजिटिव है ,राज अग्रहरि तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रात करीब 10:45 बजे श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष में पहुच कर अपना के ए बी पॉजिटिव रक्त को रक्तदान किया ,टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए बच्ची के पिता ने जिला अस्पताल में एडमिट डायलिसिस मरीज को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी।

 मरीज के लिए ए पॉजिटिव जिला अस्पताल रक्तकोष में  रक्तदान किया , टीम से गुरमीत सिंह,अलोक वर्मा,बबलू व रक्तकोष से प्रवीण प्रसून ,

कुलदीप ,संतोष ,अजय व कमला प्रसाद  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ