मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में को मुख्य विकास अधिकारी,सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने विकलांग, विधवा, वृद्धा,आंगनबाड़ी केंद्र,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, शौचालय, पंचायत भवन आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण हो गये हो,क लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराकर आंगनबाड़ी केंद्र संचलित कराये। पोषण माह चल रहा है सी0डी0पी0ओ0 शासन की मंशा की अनुसार कार्यक्रम को संचालित कर लाभर्थियो को लाभान्वित कराये। उन्होंने पेंशन योजना के तहत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन योजना को आधार कार्ड से प्रमाणित करके पोर्टल पर फीड कराये जिसकी प्रतिदिन समीक्षा करने के उपरांत रिपोर्ट की सूचना से अवगत कराये। एडीओ पंचायत समाज कल्याण विभाग अपने क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक कर जो समस्या आ रही है उसका निदान कर लें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2022-23 में लक्ष्य प्राप्त हुआ है के सापेक्ष पात्रता के आधार पर लाभार्थियों को ग्रामीण आवास आवंटित कराना सुनिश्चित करें पंचायत भवन निर्माणाधिन है या बनाये जाने हैं तत्काल कार्यवाही करके कार्य पूर्ण कराये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के ब्लाकवार लंबित आवेदनो को तत्काल कार्यवाही करके लाभर्थियों को योजना से लाभ दिया जाये।
इस बैठक में परियोजना निदेशक,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।