पाल सामुदायिक उत्थान समिति की तरफ से सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन वीआईपी रोड स्थित एक मैरिज लॉन में हुआ संपन्न

 पाल सामुदायिक उत्थान समिति की तरफ से सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन वीआईपी रोड स्थित एक मैरिज लॉन में हुआ संपन्न 



फतेहपुर। पेरियार रामा सामी नायकर की जयंती पर हाईस्कूल ,इंटरमीडिएट, स्नातक, समाजसेवियों एवं नई नौकरियों में ज्वाइनिंग पाए प्रतिभागियों का पाल सामुदायिक उत्थान समिति की तरफ से सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन वीआईपी रोड स्थित मण्डप मैरिज लान से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मा.राजाराम पाल (पूर्व सांसद ,रा. अ. अखिल भा. पाल महासभा )

द्वारा पेरियार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी।

मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने एवम महापुरुषों के इतिहास को जानने और उनके सिखाये रास्ते पर चलने की बात की।सम्मान पाए मेधवियों से किताबी ज्ञान के साथ 2 समाज के उत्थान के लिए भी एवं अधिकारों की रक्षा  के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए हाईकोर्ट के प्रखर अधिवक्ता ह्रदय लाल मौर्य ने कहा कि पेरियार रामा सामी जी को पूरे बहुजन समाज के लोगो को पढ़ना चाहिए ,जब तक हमारा समाज अपने पुरखों के बताए रास्ते पर चलने के लिए तैयार नही होगा ,तब तक इस समाज को सामाजिक एवं राजनीति में कोई सम्मान मिलने वाला नही है 

कायर्क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एड.चंद्र प्रकाश लोधी (विधायक सदर) हाजी रजा (प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष) बाबू राम पाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी ),एड. जे एस कश्यप (रा .अध्यक्ष बी एम पी नई दिल्ली) ने भी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की बात करते हुए अपनी तरफ से पाल सामुदायिक उत्थान समिति का पूरा साथ सहयोग करने की बात रखी।तो वही विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने पाल सामुदायिक उत्थान समिति के प्रायसो की प्रशंसा करते हुए अपने द्वारा समाज के लिए एवं महापुरुषों के नाम पर किये गए चौराहों के नामकरण (सुंदरीकरण)की बात रखते हुए आगे भी पाल सामुदायिक उत्थान समिति का पूरा साथ सहयोग करने की बात की तो वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीकांत पाल (प्रदेश अध्यक्ष अ. भा. पि. फेडरेशन उ.प्र., एड. राजेन्द्र प्रसाद यादव (पू. रा.महासचिव रा. पी. वर्ग मोर्चा नई दिल्ली),आयु. कामिनी पाल(सदस्य जि. प. फतेहपुर)आयु. आराधना पाल (सदस्य जि. प. फतेहपुर),आयु. विमलेश पाल (सभासद फतेहपुर).आयु. प्रमिला पाल(सभासद फतेहपुर)

ने भी अपनी बात रखते हुए भारत के इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया कि जब इस देश मे हमारे पुरखे राजा महाराजा होते थे ,तब यह देश सोने की चिड़िया एवं अखण्ड भारत था ।जब तक हमारा पूरा बहुजन समाज इकठ्ठे होकर अपनी लड़ाई नही लड़ेगा तब तक  वह इस देश का न तो शासक बन सकता है और न ही यह देश पुनः खुशहाल ,संम्पन्न प्रतिभाशाली हो सकता है ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्नातक एम एल सी डॉक्टर मान सिंह यादव जी ने पेरियार साहब के इतिहास पर  प्रकाश डालते हुए रूढ़िवादी गलत परम्पराओं से निकलने एवं छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुए सरकार चुनने की बात की ,साथ ही विषय बात रखते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने से एवं विभागों के निजीकरण हो जाने से आने वाले समय मे सरकारी नौकरियों खत्म हो जाएगी एवं 2500 साल पहले गुरुकुल के तर्ज पर जाति के आधार पर शिक्षा दी जाएगी और उसी को रोजगार कहा जायेगा जिससे सावधान रहने और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने की जरूरत है ।कार्यक्रम को श्रीकांत पाल ,राजेन्द्र प्रसाद यादव, कामनी पाल ,आराधना पाल सहित अन्य प्रभात पटेल ,अश्वनी यादव ,ज्योति भारती ,इन्द्रसेन पासी ,गंगा राम पाल ,घनश्याम पाल टक्करी ,शिवाकांत पाल आदि ने भी सम्बोधित किया ,तो कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल ने एवं संचालन डॉ अमित पाल  ने किया।

कार्यक्रम में रामबाबू पाल ,प्रमेश पाल ,रतिभान पाल ,देवी प्रसाद पाल ,दिनेश पाल बौरा ,जीतू पाल  ,गंगा राम पाल ,जगदीश पाल ,राम विनोद पाल ,श्रीकांत पाल ,बाबू राम पाल बच्छराज पाल ,दिलीप पाल, रामचन्द्र पाल फौजी ,अतुल पाल,धीरेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र