अमावस्या पर ओम घाट में हुई गंगा आरती ,भक्तों ने
किया दीपदान
गंगा भक्तों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
फतेहपुर।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नमामि गंगे एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा अमावस्या पर ओमघाट मे गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमे गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों स्वच्छता का संकल्प लिया। गायत्री परिवार के डॉक्टर आर.पी. दीक्षित ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है।गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आए हुए सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया l इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, गायत्री परिवार के , गिरधारी लाल गुप्ता, समिति के रामस्वरूप गुप्ता वैद्य, मनोज सोनी ,आशीष अग्रहरि, सुरेंद्र पाठक, सर्वेश गुप्ता, अवधेश सोनी, आदित्य सोनी, वीरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, राजदीप यादव , राम प्रकाश सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता आदि रहे।