टेली लाॅ पोर्टल में केस रजिस्टर करने की प्रक्रिया तथा टेली लाॅ की बारीकियों के बारे में सामान्य जनमानस तक पहुचाने हेतु कार्यशाला एवं विधिक जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव ने बताया कि रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में विकास भवन के सभागार कक्ष में टेली लाॅ पोर्टल में केस रजिस्टर करने की प्रक्रिया तथा टेली लाॅ की बारीकियों के बारे में सामान्य जनमानस तक पहुचाने हेतु कार्यशाला एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में राज बाबू सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, उ0प्र0 राज्य समन्वयक टेली लाॅ वागीश सिंह, जिला समन्वयक सी.एस.सी. प्रशान्त कुमार त्रिपाठी, जिला मैनेजर सी.एस.सी. मनीष कुमार सिंह व सौरभ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अनीत अग्रहरि पी.एल.वी, उमेश सिंह भदौरिया पी.एल.वी, राम कृष्ण पी.एल.वी, अवधेश कुमार पी.एल.वी. तथा लखन कुमार, पैनल अधिवक्ता,महेश कुमार,पैनल अधिवक्ता, मो0 तारिक पैनल अधिवक्ता, राज किशोर मिश्रा पैनल अधिवक्ता और जिले के सभी सी.एस.सी. केन्द्र के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा उपस्थित समस्त पी.एल.वीगण, समस्त सी.एस.सी. केन्द्र प्रभारी, पैनल अधिवक्तागण आदि लोगो को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ से अवगत कराया गया साथ ही टेली लाॅ पोर्टल के अन्र्तगत दर्ज होने वाले प्रार्थना पत्रो से सम्बन्धित एवं उसके महत्व को बताया गया। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित गरीब आम जनमानस के अन्र्तगत गरीब कल्याणकारी योजनाओ के बारे में भी बताया गया साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि गरीब जनता की समस्या को पी.एल.वी. उनके प्रार्थना पत्र को लेकर एकत्र करे और सी.एस.सी. सेन्टर में जाकर टेली-लाॅ पोर्टल पर दर्ज कराये, जिससे आम जन मानस की समस्या/प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही हो सके।
इसके साथ ही उ0प्र0 राज्य समन्वयक टेली लाॅ वागीश सिंह, द्वारा उपस्थिति सी.एस.सी. केन्द्र के प्रभारी एवं पी.एल.वी.गण को टेली-लाॅ प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया और कहा गया कि टेली लाॅ भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से समाज के कमजोर व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे वह अपनी विधिक समस्याओ का समाधान तथा राज्य की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठा सकता है। टेली -लाॅ देश के सुदूर कोने मे रहने वाले हर व्यक्ति को सफलतापूर्वक जोडने और उसके द्वार पर कानून सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिये डिजिटल भारत के तहत टेली लाॅ एक जरुरी प्रयास जो संयुक्त रुप से न्याय विभाग विधि और न्याय मंत्रालय विधिक सेवा प्राधिकरण और सी.एस.सी. ई.गर्वनेस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा शुरु किया गया है। इसके साथ ही टेली-लाॅ पोर्टल के तहत आमजनमानस के प्रार्थना पत्रो को दर्ज करने की प्रक्रिया को भी अवगत कराया गया।