पुत्रो की मार पीट से परेशान हो कर पिता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

 पुत्रो की मार पीट से परेशान हो कर पिता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार



बांदा। बांदा जनपद के तिंदवारी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जसई पुर निवासी दत्त त्रिपाठी पुत्र इंद्र नारायण त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक बांदा कार्यालय पहुंच कर अपने दोनों पुत्र के खिलाफ़ शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि मेरे दोनो पुत्र जिनके नाम सतीश चन्द्र त्रिपाठी वा उमा दत्त त्रिपाठी है शराबी जुआरी के साथ साथ अपनी पत्नियों को मायके में छोड़े है।

ये दोनो अक्सर शराब पी कर जुआ खेलते  वा मुझसे मार पीट करते हैं। मेरे पास लगभग दस बीघा जमीन है जिससे मैं अपना वा पत्नी का भरण पोषण करता हूं, जसई पुरी स्थित घर को छोड़कर तिंदवारी में किराए पर रहने को मजबूर हूं। उक्त 10 बीघे जमीन को भी मेरे पुत्र जबरन बेचने को उतारू है।

मेरा और मेरी पत्नी का निजी फैसला है कि इन दोनों पुत्रों से मेरा कोई भी लेना देना नहीं है खूब सोच समझकर शुद्ध मस्तिष्क से हमने यह निर्णय लिया है, हमारा दोनों पुत्रों को चल अचल संपत्ति एवं जा याद से बेदखल करने का फैसला सर्वमान्य माना जाए। अन्यथा की दशा में दोनों पुत्र मेरी हत्या करने पर आमादा हैं। आज इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित पिता ने अपने दोनो पुत्रो की कारगुजारी से तंग आकर दोनो से संबध समाप्त की घोषणा करते हुए अपनी जान मॉल की रक्षा किए जाने की मांग की।

टिप्पणियाँ