तेरी जय हो गणेश...पर रात भर झूमे भक्त

 तेरी जय हो गणेश...पर रात भर झूमे भक्त



बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकास खंड के साई गाँव मे गणेश पूजा समिति ने रात्री जागरण का आयोजन किया जिसमें कलाकारों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई भजन तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश सुनकर के भक्त घूमने लगे। 

भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाया गया।पूजन के बाद आरती हुई और फिर प्रसाद वितरित किया।युवा विकास समिति के प्रवक्ता ने आरती किया।

इस मौके पर घनश्याम सैनी,भूपेंद्र तिवारी,सतीश चौहान,जवाहर तिवारी,प्रताप सिंह,रमाकंत तिवारी

,प्रेमप्रकाश तिवारी,आदित्य सैनी,छोटु,रीशू रहे।

टिप्पणियाँ