प्रजातंत्र में जनता के रक्षक ही बनते जा रहे हैं भक्षक

 प्रजातंत्र में जनता के रक्षक ही बनते जा रहे हैं भक्षक



भाजपा नेता द्वारा दो लाख में हत्या की रिपोर्ट बदलवाने का ऑडियो हुआ वायरल


धरती के भगवान ही करते हैं रुपया लेकर गरीबों के जिस्म का सौदा


फतेहपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जनपद फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक भाजपा नेता द्वारा हत्या या अन्य किसी गंभीर केस में पुलिस व डॉक्टरों को लाख, दो लाख रुपए देकर रिपोर्ट बदलवाने की बात कहीं जा रही है। इस भाजपा नेता का तो यह भी दावा है कि पुलिस कोई मायने नहीं रखती है क्योंकि रुपए के दम पर किसी को भी खरीदा जा सकता है। किसी की हत्या करने या जहर खिलाकर मारने पर उस केस से निकलने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में तैनात तथा जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर को लाख, ₹50000 देकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आसानी से बदलवाया जा सकता है। एक बार रिपोर्ट बदल गई तो क्या पुलिस और क्या कानून फिर किसी की नहीं चलती क्योंकि कार्यवाही तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही होती है। यह भाजपा नेता अपने आप को जनपद का सबसे बड़ा नेता कहता है क्या जनपद में प्रशासन इतना मजबूर हो गया है कि किसी भी नेता मंत्री या विधायक के कहने पर किसी की हत्या की रिपोर्ट बदल दी जाती है। भाजपा नेता के कथनानुसार कुछ समय पहले उसकी भाभी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी अब यह कहना तो मुश्किल है कि यह आत्महत्या थी या फिर हत्या क्योंकि इस वायरल ऑडियो में इस भाजपा नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ₹100000 दे कर के पोस्टमार्टम हाउस से उसने रिपोर्ट को बदलवा दिया था। जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हार्ट अटैक डॉक्टरों द्वारा दिखाया गया था। इतना ही नहीं आज से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता द्वारा ही गांव के ही गरीब युवक की हत्या कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट भी इस भाजपा नेता द्वारा बदलवा दी गई जिससे गरीब पीड़ित परिवार इंसाफ पाने से वंचित रह गया। योगी सरकार में क्या भाजपा नेता इस कदर गरीब जनता के साथ नाइंसाफी करते रहेंगे कि उनकी हत्या की रिपोर्टों को बदलवा कर या अन्य रिपोर्टों को बदलवा कर अपराधियों को पनाह दे तथा पीड़ित गरीब मजदूरों को इंसाफ भी ना मिल पाए। मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ को इस ओर ध्यान देना होगा क्योंकि शासन-प्रशासन और नेताओं पर यदि लगाम नहीं लगाई गई तो फिर भाजपा का पतन दूर नहीं है क्योंकि जनता अगर किसी को सर पर बिठा सकती है उसे सत्ता से भी बाहर कर सकती है। पीड़ितों पर हो रहे अत्याचार से ना सिर्फ सरकार को हानि होगी बल्कि ऐसे नेताओं का दंभ भी जनता उखाड़ फेंकेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र