युवक ने जहर खाकर दी जान

 युवक ने जहर खाकर दी जान 



फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में मानसिक तनाव के चलते 35 वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार मकनपुर गांव निवासी गनेश के पुत्र धर्मेंद्र ने मंगलवार की सुबह गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में जाकर जहर खा लिया। कुछ देर बाद वह मौके पर ही अचेत हो गया। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। जिस पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते करते देर शाम उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र