जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ज्वालागंज में नल में लगवाई टोंटी
फतेहपुर।सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पुनः जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ज्वालागंज के समीप जहाँ खराब टोंटी के कारण बहुत दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा था राजेन्द्र प्लम्बर की सहायता से नई टोंटी लगवाई गई व वहाँ आस पास लोगों को जल व्यर्थ न बहे इस हेतु जागरूक भी किया।डॉ अनुराग अब तक 536 टोंटी प्लम्बर की सहायता से लगवा चुके हैं व अनवरत लोगों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक देकर जागरूक भी कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व सुनील जोशी उपस्थित रहे।