जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ज्वालागंज में नल में लगवाई टोंटी

 जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ज्वालागंज में नल में लगवाई टोंटी



फतेहपुर।सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पुनः जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ज्वालागंज के समीप जहाँ खराब टोंटी के कारण बहुत दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा था राजेन्द्र प्लम्बर की सहायता से नई टोंटी लगवाई गई व वहाँ आस पास लोगों को जल व्यर्थ न बहे इस हेतु जागरूक भी किया।डॉ अनुराग अब तक 536 टोंटी प्लम्बर की सहायता से लगवा चुके हैं व अनवरत लोगों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक देकर जागरूक भी कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व सुनील जोशी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र