किशोर समेत दो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 किशोर समेत दो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत किशोर समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी रामबरन का 16 वर्षीय पुत्र अरविंद उर्फ गोविंद ने शुक्रवार की देर शाम पिता की डांट से क्षुब्ध घर में रस्सी का फंदा डाल टीन के शेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के नरौली गांव निवासी छोटेलाल का 42 वर्षीय पुत्र रामू का अपनी पत्नी आशा देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जंगल जाकर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृ ह भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


स्कूटी व साइकिल की भिड़ंत में तीन घायल


फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग एनएच-2 में शनिवार की दोपहर स्कूटी व साइकिल की भिड़ंत में किशोरी समेत तीन युवती बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी मेवाराम की 27 वर्षीय पुत्री साधना, कुंवरपुर निवासी नईम की 23 वर्षीय पुत्री रूखसार व बेंहटा गांव निवासी पप्पू की 14 वर्षीय पुत्री बबली के साथ स्कूटी में सवार होकर शहर किसी काम से आ रही थीं। जैसे ही यह लोग नऊवाबाग एनएच-2 में पहुंची तभी सड़क पार कर रहे साइकिल सवार से टकरा गई। जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने तीनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 


सड़क हादसों में महिला समेत तीन घायल


फतेहपुर।अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के राधानगर निवासी प्रेमचंद्र की 40 वर्षीय पत्नी बीनू देवी शुक्रवार की शाम दुकान सामान लेने जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी तभी बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गई। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी स्व. मो. असलम का पुत्र मो. अजमल बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह रोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। जबकि शहर क्षेत्र के ही तपस्वी नगर के समीप मार्ग दुर्घटना में रामलखन का 20 वर्षीय पुत्र अवनीश घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


बालिका समेत दो को सर्प ने डसा


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बालिका समेत दो लोगांे को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के मीनातारा गांव निवासी गुलशन की 8 वर्षीय पुत्री शांति शुक्रवार की शाम घर के दरवाजे पर खेल रही थी। इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर चांदपुर थाना क्षेत्र के अजरौली गांव निवासी शिवशरन का 35 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार खेत में काम कर रहा था तभी सर्प ने उसे डस लिया। उधर जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


30 पर शांति भंग की कार्रवाई 


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, मलवां दो, खागा कोतवाली प्रभारी दो, बिंदकी कोतवाली प्रभारी चार, जहानाबाद छह, कल्यानपुर सात, ललौली एक, गाजीपुर दो, हथगाम एक तथा असोथर थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


वांछित को दबोचा


फतेहपुर।खागा कोतवाली पुलिस ने काफी दिनों से वांछित चल रहे युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खागा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे रतनेश पुत्र अनिल निवासी गुलरिया थाना खागा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ