करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में बुधवार की रात गांव के समीप निजी नलकूप चलाने गए 75 वर्षीय वृद्ध करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी रघुनंदन का पुत्र रामबली बुधवार की रात लगभग नौ बजे खेतों में पानी लगाने के लिए अपने निजी नलकूप गया था। जैसे ही उसने नलकूप चालू करने के लिए स्टार्टर में हाथ लगाते ही करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
सर्पदंश से बालक की मौत
एकलौते पुत्र की मौत से मां बेहाल
फतेहपुर।हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी का पुरवा में बुधवार की शाम छह वर्षीय बालक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार खरकी का पुरवा गांव निवासी रामनरेश का पुत्र रौनक घर के अंदर बैठा था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मार्च्युरी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां शोभा का रो-रोकर बुरा हाल है।
पारिवारिक कलह में युवती ने खाया जहर
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इसहापुर में गुरूवार की दोपहर परिवारिक कलह के चलते 23 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार इसहापुर गांव निवासी फूल सिंह यादव वर्तमान समय में मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा है। जबकि उसकी पत्नी सुमन देवी सास चेतरानी के साथ गांव में थी। बताते हैं कि आज दोपहर घरेलू कलह के चलते उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सरकारी एंबुलंेस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल
फतेहपुर।बांदा जनपद के काजीटोला के समीप गुरूवार की दोपहर चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव निवासी रज्जाक का 50 वर्षीय पुत्र सल्लन अपनी 45 वर्षीय पत्नी बानो के साथ बाइक से बांदा जनपद के पतवन रिश्तेदारी में गए थे। आज दोपहर वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग काजीटोला के समीप पहुंचे इसी बीच तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस से घायल दंपति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सल्लन की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांजे के साथ युवक को दबोचा
फतेहपुर।जनपद में गांजा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गांजा बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक एवं चौकी प्रभारी शाह अरविंद कुमार मौर्य, कांस्टेबल गणेश शर्मा व कांस्टेबल मोहित सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस मोड़ के समीप से नितेश शुक्ला उर्फ बेटू पुत्र प्रेमशंकर शुक्ला निवासी मोहारी थोप शाह थाना गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
21 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गुरूवार की सुबह पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर चार, औंग दो, खागा कोतवाली प्रभारी दो, ललौली दो तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने सात लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।