भाद्रपद पूर्णिमा को भारत माता आरती और दीपदान का होगा आयोजन
भू गर्भ जल संरक्षण के लिए प्राचीन पक्का तालाब के संवर्धन का लेंगे सकल्प
गंगा समग्र के स्वयंसेवकों ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को किया आमंत्रित
खागा(फतेहपुर)। नगर के पक्का तालाब के संरक्षण संवर्धन के लिए भाद्रपद पूर्णिमा को भारत माता आरती और दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया जिस पावन तालाब के जल को पीकर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजो के खिलाफ जंग लड़ी l वह ऐतिहासिक पक्का तालाब अपने संरक्षण संवर्धन के इंतजार में आजादी के अमृत महोत्सव देश मना रहा l क्रांतिकारियों के रज धूल से पवित्र पक्का तालाब अंतिम सांसे गिन रहा है l
गंगा समग्र के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से मिलकर कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया lस्वयंसेवको द्वारा नगर में संपर्क कर नगरवासियों से भारत माता की आरती और दीपो का दान का आव्हान कर रहे है l आयोजन सफल बनाएं जाने के लिए
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, गंगा समग्र के जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा, राजेश प्रसाद , सीताराम , रामशरण प्रजापति , अभिषेक शास्त्री , कुंवर सिंह , धनपत सिंह , लालसिंह , राजन विश्वकर्मा , हरिशचंद्र आदि संपर्क कर रहे हैं l