खजुहा कस्बा स्थित मां पन्थेश्वरी श्री सिद्ध पीठ धाम में देर रात तक लगती है भक्तों की भीड़

 खजुहा कस्बा स्थित मां पन्थेश्वरी श्री सिद्ध पीठ धाम में देर रात तक लगती है भक्तों की भीड़



खजुहा (फतेहपुर)।बिन्दकी तहसील क्षेत्र के खजुहा कस्बे दक्षिण दिशा में स्थित मां पन्थेश्वरी शक्ति पीठ धाम में सुबह से देर रात तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती है इसी के साथ शक्ति धाम में दोपहर व शाम को रासलीला का आयोजन किया जाता है बच्चों वाली महिलाओं की चाट व कास्मेटिक की दुकानों में भीड़ बनीं रहतीं हैं मां पंथेश्वरी शक्ती पीठ धाम का आयोजन लंगूर वाहिनी खजुहा की ओर से वषों से संपन्न कराते आ रहे हैं यह आयोजन नवरात्र के पहले दिन से दशहरा के दिन तक रहता है जिसमें दूर दूर से लोग मां पन्थेश्वरी धाम में माथा टेकने आते हैं व अपनी मनोकामना पूर्ण करने पर अपनी इच्छा अनुसार प्रसाद वितरण करते हैं।

टिप्पणियाँ