पुरोहित को स्कूल संचालक ने बस से कुचला, मौत

 पुरोहित को स्कूल संचालक ने बस से कुचला, मौत



एक स्कूल में बस की पूजा कराने के दौरान हुई घटना


खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव में एक स्कूल बस की पूजा कराने गए पुरोहित को बस चालक ने कुचल दिया। हादसे में घायल वृद्ध ने प्रयागराज स्थित अस्पताल में दम तोड़ दिया। देर रात शव लेकर परिजन गांव लौटे। रात में परिजन ने जानबूझ कर बस से कुचलने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। जिन्हें शांत कराते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

जानकारी के अनुसार बुदवन गांव के रहने वाले राजाराम सिंह एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। बच्चों को छोड़ने-लिवाने के लिए स्कूल में एक मिनी बस है। शनिवार शाम चार बजे भगवान विश्वकर्मा की जयंती मौके पर बस की पूजा हो रही थी। पड़ोसी गांव बरकतपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रविशंकर तिवारी को हवन-पूजन के लिए स्कूल संचालक ने बुलाया था। पुरोहित, पूजा कराने के बाद बस के आगे खड़े थे तभी चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। अनियंत्रित बस पुजारी को कुचलते हुए सड़क के दूसरी ओर बने खंदक में जा घुसी। हादसा देख रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन घायल वृद्ध को प्रयागराज शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। दिवंगत के साले नरौली गांव निवासी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस को बताया कि आरोपित स्कूल संचालक से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था। बहनोई को जानबूझ कर बस से कुचला गया है। कोतवाली प्रभारी जेपी शाही का कहना था कि बस से कुचलकर वृद्ध की मौत हुई है। संचालक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, कानपुर रेफर


फतेहपुर।बिंदकी कस्बा में शनिवार की रात पत्नी से लड़ने के बाद 32 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा निवासी राकेश कुमार का पुत्र सर्वेश कुमार का शनिवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल भेज दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उसे लेकर सदर अस्पताल आए। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 


युवती समेत दो को सर्प ने डसा


फतेहपुर।अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत युवती समेत दो लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सिमौरी गांव निवासी उदयभान की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा देवी आज सुबह खेत में काम करने जा रही थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर मलवां थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी स्व. ननकू का 62 वर्षीय पुत्र सीताराम शनिवार की रात घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। उधर जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


सड़क हादसों में तीन घायल 


फतेहपुर।अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते चौबीस घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार चांदपुर कस्बा निवासी रामदयाल का 35 वर्षीय पुत्र हरिभान बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। देर रात लगभग नौ बजे जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमरामऊ गांव निवासी राम कुमार का 30 वर्षीय पुत्र अनिल द्विवेदी बाइक से शहर आ रहा था। जब वह बांदा-सागर रोड पर पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जबकि बांदा जनपद के थाना कोट गांव आनंतीनगर निवासी श्रवण कुशवाहा का 18 वर्षीय पुत्र करन कुशवाहा फतेहपुर जनपद रिश्तेदारी में आया था। वापस लौटते समय जब वह बांदा-सागर रोड पर पहुंचा उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


जिला बदर को बमों के साथ दबोचा


फतेहपुर।चांदपुर पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहे जिला बदर अपराधी को शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से देशी बम बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाने के अमौली चौकी इंचार्ज रामनरेश अपने हमराही सिपाही हेड कांस्टेबल बृजभूषण सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, शीतल कुमार व मुकेश कुमार के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर डेढ़ दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहे जिला बदर शातिर अपराधी विकास उमराव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी धमनाखुर्द थाना चांदपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चार जिंदा देशी बम बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है। वहीं जानकारी लेने पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि काफी समय से विकास उमराव को पुलिस की तलाश थी। जबकि उसे जिला बदर भी किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। 


तमंचा-कारतूसों के साथ दो गिरफ्तार


फतेहपुर।खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े दो शातिर अपराधियों को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

जानकारी के अनुसार खखरेरू थानाध्यक्ष योगेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर हिसाम उर्फ भइया पुत्र स्व. शरीफ निवासी स्वदेशरा व अफसान उर्फ कौशल पुत्र स्व. हबीब उल्ला निवासी मुहल्ला चौधराना थाना थरियांव को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो तमंचा व पांच जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। 


22 पर शांति भंग की कार्रवाई 


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी चार, हुसैनगंज एक, बिंदकी कोतवाली प्रभारी दो, बकेवर तीन, औंग पांच, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, धाता एक, हथगाम एक तथा असोथर थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


फतेहपुर। किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है। थरियांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र से दुष्कर्म के आरोपी शाकिब निवासी थरियांव को गिरफ्तार किया है।

टिप्पणियाँ