पूर्व राज्य मंत्री ने भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां

 पूर्व राज्य मंत्री ने भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां



फतेहपुर।पूर्व राज्यमंत्री व पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानकदीन भुर्जी ने समाज में अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दम भरा। कहा कि मौजूदा सरकार ने भुर्जी समाज के आठ लोगों की हत्या करने वाले और दो के साथ दुराचार होने के आरोपियों को सजा दी है। जुर्म का इस सरकार में कोई स्थान नही है। 

पीडब्लूडी के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब नानकदीन भुर्जी ने समाज के साथ होने वाले जुल्म के पीछे जाति को छिपाने का भी एक कारण माना। उनका कहना रहा कि जाति छिपाने से किसी का भला नहीं होने वाला है। हथगाम के एक गांव की तीन साल की बेटी के साथ उसी गांव के 25 साल के युवक ने गलत करने का प्रयास किया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के दखल पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उन्हें पता चला कि आरोपी परिवार, केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा है। इसी तरह का एक मामला आबूनगर का सामने आया है। वह ऐसे मामलों को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लगातार बात कर रह रहे हैं। सीएम का सामाजिक समरसता पर फोकस है। वह हरेक समाज की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि भुर्जी समाज को एकजुटता दिलाने के लिए मुहिम छेड़ी गई है।

टिप्पणियाँ