डिजिटल इंडिया ने भरी नई उड़ान डाकघर में क्यूआर कोड से भुगतान
फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी विजन डिजिटल इंडिया को पंख लगाते हुए भारतीय डाक विभाग ने ग्राहकों से क्यूआर कोड और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल इंडिया पेमेंट स्वीकार करने की व्यवस्था लांच की है। जिसके अंतर्गत फतेहपुर में प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर आदि सेवाओं के भुगतान के लिए क्यूआर कोड काउंटरों पर लगा दिया गया है। भारतीय डाक विभाग अपनी परंपरा वादी व्यवस्था में तकनीकी बदलाव करते हुए "इंडिया पोस्ट सबका दोस्त" नारे के साथ अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। अब एम पी सी एम काउंटरों में उपलब्ध डिजिटल पेमेंट की नई व्यवस्था से ग्राहक अपना भुगतान पेटीएम, फोन पे, आईपीपीबी, मोबाइल बैंकिंग, गूगल पे आदि से कर सकते हैं। अधीक्षक डाकघर अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि यह व्यवस्था डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने व ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य प्रारंभ की गई है।