विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत10 से 16 अक्टूबर तक मनाया जायेगा मानसिक जागरूकता सप्ताह
बांदा - आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मानसिक जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन मिश्रा ने गोष्ठी का उद्घाटन कर शुरुआत कराई गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है इस बार 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मानसिक जन जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिसमें थीम "Make mental health and well-being for all a global priority”.रखी गई है इस सप्ताह एक विशाल शिविर का भी आयोजन जिला चिकित्सालय में होना निश्चित हुआ है। मुख्यचिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है हर व्यक्ति सुबह उठकर 3 से 5 किलोमीटर तक टहले साथ ही योग करें ।जिससे मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है ।गोष्ठी में मनोरोग चिकित्सक डॉ डॉक्टर हर दयाल, साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी, डॉ एस0डी0 त्रिपाठी, मॉनिटरिंग ऑफिसर नरेन्द्र कुमार मिश्रा, साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। मानसिक जागरूकता सप्ताह की अंतर्गत रैली का आयोजन सहयोग आश्रम एजुकेशन सेंटर एवं मां वीणा वादिनी स्कूल के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने लिखे हुए स्लोगन रास्ते में बोले झाड़-फूंक का चक्कर छोड़ो आडंबरो से नाता तोड़ो, करो योग रहो निरोग के नारे लगाए साथ ही बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा साइकाइट्रिक नाथ देख ली असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका में रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद व प्रधानाचार्य रामकृपाल, अध्यापक आशीष अवस्थी सुशील कुमार ,रेनू सेन ने अपना सहयोग दिया।