आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 के विश्राम कक्ष में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

 आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 के विश्राम कक्ष में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर।सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि रणंजय कुमार वर्मा  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में दिनांक-12.11.2022 दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय फतेहपुर, वाह्य न्यायालय, खागा व ग्राम न्यायालय बिन्दकी फतेहपुर एवं समस्त तहसीलो में किया जा रहा है।

 राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-12.11.2022 के सफल आयोजन हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के निर्देश के अनुपालन में  आज दिनांक-28.10.2022 को समय-01ः30 बजे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार पाण्डेय कोर्ट न.-03 के विश्राम कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियो के साथ प्री-लिटिगेशन स्तर के विद्युत वादो के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैठक आहूत की गयी ।

उक्त बैठक में राकेश कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता उपखण्ड प्रथम राज मंगल सिंह अधिशासी अभियंता उपखण्ड द्वितीय व मेध सिंह अधिशासी अभियंता उपखण्ड तृतीय उपस्थित रहे। माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित अधिकारियो को लोक अदालत में इलेक्ट्रीशिटी (विद्युत विभाग) के प्री-लिटिगेशन वादो को अधिकाधिक संख्या में चिन्हित कराने एवं  चिन्हित वादो को अधिकाधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही जिन वादो मे नोटिस जारी की जा चुकी है उसकी सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे प्रकरण में उचित कार्यवाही प्रशासन स्तर से कराकर अधिक से अधिक मुकदमो

का निस्तारण कराया जा सके।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर को निर्देशित किया गया कि प्री-लिटिगेशन स्तर के वादो को अधिक से अधिक निस्तारित किये जाने हेतु सम्यक प्रचार-प्रसार कराया जाये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र