26अक्टूबर(भाईयादूज)को होगा धनुष भंग एवं मेला का आयोजन

 26अक्टूबर(भाईयादूज)को होगा धनुष भंग एवं मेला का आयोजन 



उन्नाव।विकास खण्ड बिछिया के ग्राम सभा पवई में मंगलवार को माँ कंनाशी देवी नवयुवक रामलीला समिति की बैठक की गई। समिति के अध्यक्ष भोलेनाथ तिवारी ने मुख्य संरक्षकों के अंग वस्त भेट करके स्वागत किया।बैठक की अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक सर्वेश अवस्थी और राजेश मिश्रा करते हुए पदाधिकारियों और सदस्यो के साथ विचार विमर्श करके कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी।आज की बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदस्य उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ