व्यापार मंडल ने कानपुर-प्रयागराज एन एच 2 से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जोड़ने की किया मांग
सड़क एवं परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
बिंदकी फतेहपुर।चौड़गरा कस्बे से लेकर बिंदकी कस्बा होते हुए ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट के लोगों ने सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा जिन्हें कानपुर प्रयाग राज एनएच2 से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जोड़ने की मांग की गई।
शुक्रवार को बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रदेश मंडल कंछल गुट के पदाधिकारी उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा से मिले और सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा जिसमें कहा गया कि कानपुर प्रयाग राज एनएच2 से बुंदेलखंड को जोड़ने वाले शिवराजपुर तारा चिल्ला मार्ग को विश्व पर्यटन स्थल भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को जोड़ने वाला मार्ग है जो टूट कर जर्जर हो चुका है इस मार्ग पर भारी वाहन मध्य प्रदेश से कानपुर लखनऊ सीतापुर रायबरेली उन्नाव सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए आते जाते हैं बुंदेलखंड से मौरंग मिट्टी धुलाई के लिए यह प्रमुख मार्ग है वर्तमान में मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है लोक निर्माण विभाग में यह मार्ग जिला मार्ग घोषित है इस कारण इस मार्ग की मरम्मत सही समय पर नहीं हो पाती है शिवराजपुर तारा चिल्ला मार्ग को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग की गई इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर महामंत्री मोहम्मद ताज सिददकी कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता संगठन मंत्री इम्तियाज सिद्दीकी मीडिया प्रभारी एजाज अहमद के अलावा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित कश्यप व्यापारी नेता अनूप अग्रवाल के अलावा व्यापारी नेता गणेश गुप्ता अंशुल गुप्ता कुलदीप विशाल सचिन निषाद छोटू सैनी गुप्ता तथा व्यापारी नेता जयनारायण गुप्ता मौजूद रहे।