अपराधी प्रवृति के 30 लोगो पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृति के 30 लोगो पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राधानगर थाना प्रभारी दो, खागा कोतवाली प्रभारी दो, खखरेरू एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, जहानाबाद चार, कल्यानपुर पॉच, बकेवर एक, जाफरगंज दो, गाजीपुर तीन, थरियांव तीन तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने पॉच लोगों के विरूद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की है।


बमों के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने बमों के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर खजुहा नहर के समीप से सुमन्त सिंह उर्फ पुत्तू सिंह गौतम पुत्र हरिनाम सिंह गौतम निवासी सिजौली खौटिला थाना जाफरगंज को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से दो देशी बम बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।


विशैला दूध पीने से परिवार के एक दर्जन से अधिक बीमार


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार में शनिवार की देर शाम विशैला दूध पीने से एक ही परिवार एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ सभी का इलाज करने के बाद हालत ठीक होने पर चिकित्सक ने घर जाने दिया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने के मौहार गांव निवासी सुनील ने देर शाम दूध दुहने के बाद दरवाजे के समीप खूंटी में बाल्टी टाग दिया था इसी बीच उसमें छिपकली गिर पड़ी जिसकी जानकारी घर वालों को नही लगी। दूध गरम करने के बाद छवि पुत्री दिनेश 11 वर्ष, सुधांशू पुत्र संदीप 8 वर्ष, गुडिया 9 वर्ष व भाई आर्यन 5 वर्ष पुत्र सुनील, कान्हा पुत्री दिनेश 5 वर्ष, आर्य पुत्र राजेश 3 वर्ष इन सभी ने गर्म दूध पिया था वही पिंकी पत्नी सुनील 38, दीपा पत्नी दिनेश 32, रूबी पत्नी बीरेन्द्र 28, नीलम पत्नी राजेन्द्र 30 वर्ष एवं बीरेन्द्र व राजेन्द्र ने उसी दूध की बनी चाय पिया। कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगी जिस पर तत्काल सभी को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक राजेश साहू ने इलाज शुरू कर दिया। लगभग एक घंटा इलाज बाद सभी की हालत सुधरने लगी, वही ड्यूटी में तैनात चिकित्सक राजेश साहू ने बताया कि छिपकली गिरने से प्वाइजन फैल गया था हालाकि सभी का इलाज किया गया और सब खतरे से बाहर है। एक घंटे बाद सभी को वापस भेज दिया गया।


सर्पदंश से किसान की मौत


फतेहपुर। चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदेरामपुर में खेत में काम करते समय 40 वर्षीय किसान को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुंदेरामपुर गांव निवासी स्व0 वाल्मीकि का पुत्र उमाशंकर खेत में पानी लगा रहा था इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया।


सांड के हमले से घायल अधेड़ की मौत


फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम खरसुगवा में दो दिन पूर्व सांड के हमले से घायल 50 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिये कौशाम्बी जनपद रेफर कर दिया जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सूरजदीन का पुत्र गरीबदास 28 अक्टूबर को खेत से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान उसे अन्ना सांड ने बुरी तरह से घायल कर दिया था परिजनों ने उपचार के लिये धाता सीएचसी में भर्ती कराया जहॉ इलाज बाद हालत ठीक नही होेने पर चिकित्सक ने कौशाम्बी जनपद रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कौशाम्बी सदर अस्पताल पहुंचे जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस पर परिजन शव वापस लेकर घर आ गये और पुलिस को सूचना दे दिया। उधर मौके में पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


फांसी लगा किया आत्महत्या 


फतेहपुर।मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसाही में रविवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 35 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ हालत ठीक नही होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार भैसाही गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र राम प्रसाद ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते अपने कमरे में पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया। इसी बीच परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल उसे फंदे से उसे छुडा उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


युवती ने खाया जहर


फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजईपुर में शनिवार की देर शाम मॉ की डाट से क्षुब्ध 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अजईपुर गांव निवासी जगतपाल की पुत्री पुष्पा देवी को उसकी मॉ ने शनिवार की शाम किसी बात को लेकर डाट डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


सड़क हादसे में चार घायल


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी अमीर अली का 70 वर्षीय पुत्र रजा अली आज सुबह अपने घर के पास  बैठा था तभी अचानक गिर जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कोतवाली के ही इमलिहाबाग मोहल्ला निवासी निहाल का 5 वर्षीय पुत्र हसनैन अपने घर के सामने रोड पर खेल रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव निवासी बृजराज का 30 वर्षीय पुत्र कालीचरन अपनी 50 वर्षीय मॉ सूरजकली के साथ बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मॉ बेटा घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।


दबंगों ने पूर्व प्रधान व भाई को पीटा


फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में रविवार की सुबह शौचालय बनाने को लेकर दबंगों ने पूर्व प्रधान समेत दो लोगों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सलय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अुनसार मोहनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवबरन 58 वर्ष व उसका 25 वर्षीय भाई अमोल यादव को गांव के ही दबंग विजय सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रामबाबू यादव, जामवन्त यादव, रामभवन यादव पुत्रगण आनन्द यादव एवं रमाकान्त यादव पुत्र रामभवन यादव ने आज सुबह घेर कर दोनों भाईयों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये। उधर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल पूर्व प्रधान व भाई को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ शिवबरन यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि शौचालय को बनने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हुई थी। बताते है कि समझौता करने के लिये ग्राम प्रधान के यहॉ जा रहे थे इसी दौरान दबंगो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र