सचिव व प्रधान पुत्र पर कमीशन मांगने का दुकानदार ने लगाया आरोप,
कमीशन का पैसा ना देने पर प्रधान पुत्र द्वारा दुकानदार के साथ की गई मारपीट,
बांदा - भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव व प्रधान की खुली पोल स्ट्रीट लाइट लगवाने में कमीशन बाजी के कारण दुकानदार के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पुत्र व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने पर उससे कमीशन मांगा जा रहा है। नहीं देने पर जबरदस्ती पैसे की मांग एवं मारपीट की जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई के आदेश दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जनपद बांदा में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है
आपको बता दें कि रावेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व० अशोक कुमार गुप्ता ग्राम नन्दना तहसील अतर्रा जिला बांदा का निवासी है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बाला जी इलेक्ट्रानिक्स एण्ड सप्लायर्स का मालिक है। ग्राम मकरी में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य जरिये फर्म प्राप्त हुआ था है। जिसमें पीड़ित को मुबलिक 2,32,260/-रूपये का पेमेन्ट काम कराने का मिला था। रूपया मिलते ही ग्राम सचिव शैफाली मिश्रा ने दुकानदार पर कमीशन (रिश्वत) देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया न देने पर काम का पेमेन्ट रूकवा देने व काम कैंसिल करा देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने डर कर दिनांक 28.09.2022 को मुबलिक 20,500/- रूपये जरिये फोन पे से सचिव के एकाउन्ट में जबरिया डलवाया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान पुत्र रामजी पुत्र महेश बुधौलिया निवासी ग्राम मकरी थाना गिरवां बांदा द्वारा जबरिया कमीशन (रिश्वत) की मांग उपरोक्त सचिव की तरह ही की गयी। पीड़ित ने मना कर दिया तो पीड़ित की दुकान खुरहण्ड रेलवे स्टेशन पहुंच कर भाई जीतेन्द्र कुमार उर्फ शालू के साथ दुकान के अन्दर घुसकर रामजी ने मारपीट की एवं कहा कि हमारा कमीशन (रिश्वत) तुरन्त दे दो नहीं तो यहां नहीं रह पाओगे पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस वालो ने दबाव बनाकर अपने सामने चौकी में पीड़ित से 115,989 /-रूपये का स्ट्रेंट बैंक का चेक जबरिया रामजी को दिलवाया और कहा कि यदि कही शिकायत करोगे तो तुम्हे फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज देंगे। पीड़ित की एक भी नहीं सुनी गयी। पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। अब सवाल यहां पर यह उठता है कि इस तरह से भ्रष्टाचार करने वालों पर जिला प्रशासन कार्यवाही कब करेगा। इस तरह से जो खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन पर कब कार्यवाही की जाएगी यह एक बड़ा सवाल है वहीं इस मामले में पीड़ित ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच करवा करके शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।