जल निकासी को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में झाडिरामपुर, इटरौरा पिलखिनी, रैना आदि ग्रामो में वर्षा के जल भराव के निकासी के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज खंड , सिंचाई खंड, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम आदि संबंधित विभाग जिनके नाले, पुलिया, ड्रेनेज आदि का स्थलीय निरीक्षण कर यथास्थिति को जानकर कार्ययोजना बनाकर जल निकासी का समाधान करें। संबंधित खंड विकास अधिकारी उक्त ग्रामो का भ्रमण कर जल निकासी की समस्या के प्रत्येक बिन्दुओ की गहनता से समीक्षा कर रिपोर्ट करे। आवश्यकता के अनुसार नाले, पुलिया, ड्रेनेज, साईफन आदि की मरम्मत/ चौड़ीकरण/सफाई आदि का कार्य है तो फौरी तौर पर करा लिया जाय जिससे कि जो जल भराव है उससे निजात मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी,अपर उप जिलाधिकारी, ड्रेनेज खंड, सिंचाई खंड, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम सहित संम्बंधी उपस्थित रहे ।