पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों ने भीख मांग कर प्रशासन की बुद्धि-शुद्वि के लिए किया हवन यज्ञ
बाँदा - शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट अनशन स्थल पर आज शनिवार को 12 वें दिन पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों ने भीख मांगकर जिला व पुलिस प्रशासन की बुद्धि-शुद्वि के लिए हवन यज्ञ किया।बता दें कि साथी पत्रकारों के ऊपर नियम विरुद्ध मुकदमें लिखे जाने के विरोध में क्रमिक अनशन में पत्रकार बैठे हुए हैं । 25 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर अवैध ओवरलोडिंग की खबर करने गए 7 कलमकारों को फर्जी मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया था जिसके विरोध में जनपद के पत्रकारों ने जिला प्रशासन से 27 तारीख को न्यायिक जांच की मांग की थी लेकिन उनकी बात न सुनी जाने पर उसी दिन विवश होकर न्यायिक जांच और दोषी अधिकारियों और खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है और अवैध खनन और ओवरलोडिंग जिले में चल रही हैं जो कई चौकी और थानों से ओवरलोड ट्रैकों की निकासी हो रही है लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही।नरैनी क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल चल रहा हैं तो कवरेज कर रहे कलमकारों पर रंगदारी जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज कर उन्हे जेल भेजकर गया था।जो कई बार स्थनीय ग्रामीणों की शिकायत होने खबर आ चुकी है। लेकिन खनन माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।