फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर सर्विस करने वाली अनुदेशिका बर्खास्त
बांदा - विकासखंड नरैनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुकारी में तैनात महिला अनुदेशक की बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा प्रिंसी मौर्य ने संविदा खत्म कर दी है नीलम सिंह के द्वारा काफी लंबे समय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर अनुदेशक के पद पर सर्विस की जा रही थी इसी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विगत वर्ष एक पत्रकार के ऊपर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया था तभी से लगातार पत्रकार के द्वारा जनपद के उच्च अधिकारियों सहित सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई थी यहां तक नहीं कार्यवाही ना होने के कारण विगत कुछ दिनों पहले पत्रकार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने भी पहुंच गया था उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद वापस लौटा था एसडीएम सदर ने पूरे मामले की जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया नीलम सिंह इटावा जनपद के निवाड़ी कला गांव तहसील भरथना के बाल गोविंद सिंह की पुत्री है इन्होंने तहसील बांदा से कूट रचित ढंग से फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार करवा कर नौकरी में धूसिया ( अनुसूचित )जाति का प्रमाण पत्र बनवा कर सर्विस कर लिया था जब पूरे मामले की जांच तहसीलदार भरथना के द्वारा की गई तो इनकी जाति कड़ेरे निकली जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है अब देखना यह बाकी है की बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा उक्त जालसाज अनुदेशिका के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर वेतन रिकवरी की सरकार से शिफारस करती हैं या फिर पत्रकार को फिर करना पड़ेगा आमरण अनशन