कोर्ट मैरिज के बाद हुए हमले से घबराकर नवविवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र
मामला है फतेहपुर जनपद के राधानगर मोहल्ले का जहाँ कि निवासी काजल सिंह पत्नी विवेक द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसने विवेक द्विवेदी पुत्र अवधेश द्विवेदी निवासी राधानगर फतेहपुर से कोर्ट मैरिज की है ।कोर्ट से नवदम्पति को परेशान न किए जाने का आदेश भी आ चुका है ।काजल और विवेक के राधानगर स्थित आवास पर होने की जानकारी मिलने पर लड़की वालों,रिश्तेदारो व उनके दोस्तों ने खुन्नस मानते हुए 25 अक्टूबर की रात 11 बजे एक कार और 2 मोटर साइकिलों से शिवम,रजत,रोहित व ललित के साथ उनके चार अन्य साथियों ने लाठी डण्डे से लैस होकर उसकी ससुराल में हमला कर दिया ।गाली गलौज करते हुए जान से मारने नीयत से धमकी देते हुए पति विवेक को पीटने लगे ।जब काजल और ससुरालियों ने विवेक को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने काजल और उसकी ननद कोमल को घसीटकर कार से अपरहण की कोशिश की ।वहीं काजल,कोमल व चाची रेनू और मीना के साथ बदसलूकी व छेड़खानी की ।हमले में पति विवेक के सिर में गम्भीर चोट लगी है और सभी लोग जख्मी हुए हैं ।पीड़िता काजल ने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ।घायलों की डाक्टरी कराने की मंशा जताई ।