गणेश पूजन संघ दशहरा महोत्सव शुरू शोभायात्रा
आज
बिंदकी फतेहपुर।ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हो गया है मेला मैदान को बैरक के टिककर बिजली की झालरों से सजाया गया है बैजनाथ धाम मंदिर के आकार में बनाए गए विशाल पंडाल लीला मंच के साथ पूरा मैदान बिजली की रोशनी से जगमगा उठा सोमवार को देर शाम संकट मोचन मंदिर परिसर में देर शाम श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने गणेश जी की पूजा अर्चना किया। संरक्षक अशोक गुप्ता गोपाल गुप्ता पुरुषोत्तम कुमार वीरेंद्र दुबे अतुल दुबे चंद्र प्रकाश गुप्ता रामकुमार साहू रामेश्वर दयालु सुनील गुप्ता संगीता तिवारी चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर पुरुषोत्तम गोलन गुप्ता अनिल चार्ली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इसके साथ ही श्रीराम के जयकारों से पूरा महोत्सव परिषद गूंज उठा।