मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा ने दिव्यांग बच्चों को वितरण किया ट्राई साइकिल,
बांदा - दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आज यू०ई०आर०सी० पुलिस लाइन, बाँदा में एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा वेद प्रकाश मौर्य रहे। उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेन्द्र नारायण शर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरा गुप्ता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होनें बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा दिव्यांग बच्चों को आधुनिक डिजिटल 124 बिहाइंड द ईयर हियरिंग एड, 12 स्मार्ट केन, 41 ट्राई साइकिल, 28 व्हील चेयर, 1 रालेटर 1 सीपी चेयर, 10 क्रच, 32 एल्बो क्रच, 6 कैलिपर और 90 मानसिक किट आदि दिया जा रहा है। इन आधुनिक उपकरणों की मदद से दिव्यांग बच्चों को उनकी कठिनाइयों के निवारण में अत्यंत लाभ मिलेगा। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री नागेन्द्र नारायण शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करनें एवं उन्हें धनात्मक सहयोग देने की आवश्यकता है। अभिभावक अपने बच्चों में हीनभावना का विकास न होने दें। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं उनके आत्मासम्मान हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहें हैं। ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर की मदद से बच्चा स्वावलंबी एवं सम्मानजनक ढंग से विद्यालय में पहुंचना संभव हो सकेगा। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उपकरणों के प्रयोग के सम्बन्ध में एलिम्को कानपुर से आये विशेषज्ञ शुभम कुमार, नरेन्द्र एवं चन्द्रकांत पाण्डेय एवं उनकी टीम के सदस्यों ने सभी प्रकार के उपकरणों के प्रयोग एवं उनके रखरखाव का प्रशिक्षण भी अभिभावकों एवं बच्चों को दिया।