डिप्टी कलेक्टर बने ज्योति सिंह को विधायकों ने दी बधाई
बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा विधायक जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे आवास
बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 51वा रैंक हासिल कर ज्योति सिंह के डिप्टी कलेक्टर बनने पर उनके आवास भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा विधायक जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे और ज्योति सिंह को प्रतीक चिन्ह देते हुए डिप्टी कलेक्टर बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर बनी ज्योति सिंह ने सफलता के लिए माता-पिता को श्रेय दिया कहा उनकी प्रेरणा से आज इस मुकाम में पहुंची है
बताते चलें कि नगर के ललौली रोड स्टेट बैंक के सामने की गली मे रहने वाले शिव बहादुर सिंह की पुत्री ज्योति सिंह ने यूपीपीएससी की परीक्षा में 51 वा रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी है इसी के चलते शनिवार को जनपद के जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी अपने अपने काफिले के साथ डिप्टी कलेक्टर बनी ज्योति सिंह के आवास पहुंचे और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर डिप्टी कलेक्टर बनने पर ढेर सारी बधाइयां दी बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कलेक्टर बनी ज्योति सिंह ने कहा कि इसके लिए माता मंजू सिंह तथा पिता शिव बहादुर सिंह को श्रेय जाता है उनकी प्रेरणा से वह आज की बड़े मुकाम में पहुंची है उन्होंने बताया कि वह वर्तमान समय में पोस्टल असिस्टेंट हेड पोस्ट ऑफिस प्रयागराज में तैनात थी निश्चित रूप से सफलता मिलने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हुआ है इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए संदेश दिया कि लगन से पढ़ें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के अलावा रामलीला कमेटी अध्यक्ष राम जी गुप्ता अतुल दुबे राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर स्वाति ओमर आशुतोष श्रीवास्तव राम बहादुर सिंह सोमवती निषाद महेंद्र सिंह चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहेंl