मासिक बैठक के साथ महर्षि वाल्मीकि के कृतित्व पर विचार गोष्ठी
फतेहपुर। आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय नई तहसील में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूथ विंग के जिलाध्यक्ष शिवम दीक्षित व संचालन जिला महासचिव मनोज कुमार पाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य श्रीराम पटेल के नेतृत्व में किया गया वहीं बैठक में शिवम निषाद को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई एंव पवन कुमार वर्मा ने सैकड़ों लोगों के साथ सदस्यता ग्रहण किया तथा वार्ड नंबर 8 झाऊपुर से सभासद प्रत्याशी हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया वहीं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम पटेल के निर्देशन में तिरंगा शाखा का आयोजन भी किया गया एंव महर्षि वाल्मीकि के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके उनके कृतित्व एंव व्यक्तित्व पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए इस मौके पर राहुल द्विवेदी, अजय पाल, विजय गौतम, नीरज पाल, सुनील कुमार गुप्ता, सूरज पाल, प्रकाश प्रजापति, जितेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, सोहनलाल सत्यार्थी, अमन गुप्ता, संजय प्रजापति, विक्रांत सिंह, मोहित सविता, सुनील कुमार, मुन्ना, भूपेंद्र प्रजापति, राज पाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।