अल करीम नॉनवेज रेस्टोरेंट का नवीन मंडी में हुआ उदघाटन
मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा की मौजूदगी ने लगाया चार चांद
बेहतर सुविधाओं के साथ ग्राहकों को कम दाम में मिलेगा नॉनवेज
फतेहपुर। सहर के पत्थर कटा चौराहे के समीप नवीन मंडी में बेहतर सुविधाओं के साथ अल करीम नॉनवेज रेस्टोरेंट का चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में फीता काट कर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। वहीं अल करीम नॉनवेज रेस्टोरेंट के संचालक रज्जन साहू ने बताया कि रेस्टोरेंट में नॉनवेज सम्बन्धी सभी खाद्य उचित रेट में ग्राहकों को उपलब्ध कराएं जायेगें। जनपद में कोइ अच्छा नॉनवेज रेस्टोरेंट ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किन्तु अब सारी सुविधाएं अल करीम नॉनवेज रेस्टोरेंट में उपलब्ध रहेंगी उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स तंदूरी चिकन, चिकन कोरमा, चिकन टिक्का, चिकन स्नेक, आदि तमाम प्रकार के चाइनीज फूड को बनाया जाएगा। इस मौके पर रमेश साहू, अभिषेक हाइड आउट, राजू साहू, दीपू साहू, सभासद काफिल अत्तारी, लियाकत अली, हसीब खान, साजिद, हाजी रईस, सुरेश साहू, कयूम, चेतन, महेश कुमार सिंह तथा सैकड़ों लोग रहे मौजूद।