विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत/ उच्चायुक्त के प्रतिमंडल की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

 विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत/ उच्चायुक्त के प्रतिमंडल की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर। विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्य भारतीय राजदूत/उच्चायुक्त के प्रतिनिधि मण्डलो  की उपस्थिति यथा-सुश्री नगमा मोहम्मद मलिक, भारतीय राजदूत-पोलैण्ड, सुधाकर दलेला, भारतीय राजदूत-भूटान, मनीष चौहान, भारतीय राजदूत-पुर्तगाल, राजकुमार श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-कोशिया, पीयूष श्रीवास्तव, भारतीय राजदूत-बहरीन, डॉ० राजेश रंजन, भारतीय उच्चायुक्त- बोत्सवाना एवं जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में एक जनपद एक उत्पाद व आकांक्षी जनपद में चल रही योजनाओ की समीक्षा अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। भारतीय राजदूत-मैक्सिको, डाँ० पंकज शर्मा ने अपने साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने के दौरान हम लोग टाट-पट्टी पर बैठते थे परंतु आज स्कूलों को देखकर मुझे अत्यंत खुशी हुई है कि शिक्षा का स्तर काफी अच्छा हो गया है। हम सभी लोग शिक्षा और व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक सपोर्ट करेंगे। प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि शिक्षा का स्तर बेहतर होने से देश व समाज की तरक्की/विकास होगा। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। एक जनपद एक उत्पाद के तहत आयरन फैब्रिकेशन में चुना गया है और 13 ब्लाकों से चुने गए उत्पादों संम्बंधी बुकलेट का उच्चायुक्त द्वारा विमोचन किया गया। 

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि जनपद गंगा-यमुना नदी के बीच मे बसा है और 13 विकास खंड है, तीन तहसील है और जनपद के मध्य से ससुर खदेरी नदी बहती है जो प्रयागराज से 04 किमी पहले यमुना नदी में मिलती है । जनपद में कुल 22 थाने है व आबादी लगभग 26 लाख है और जनपद के मध्य से नेशनल हाईवे गुजरता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष-2018 में आकांक्षी जनपद घोषित हुआ था, उत्तर प्रदेश के 08 जनपद चयनित है। जिसमे देश मे आठवें स्थान पर और प्रदेश में चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा आदि में अनेकों पैरामीटर्स पर कार्य किये गए है, के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी, स्मार्ट क्लास, प्रेक्षा गृह, ई-लाइब्रेरी आदि पर कार्य किये गए है। मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर तालाब, सोक पिट, चिल्ड्रेन पार्क में पाथवे का निर्माण तथा मनरेगा व जन सहभागिता से ससुर खदेरी नदी व जिला पंचायत विभाग से झीलों का जीर्णोद्धार/पुनरोद्धार कराया गया है एवं वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पात्र व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 71636 के सापेक्ष 71074 दिए गए है जिसमे विद्युत, शौचालय आदि सुविधाएं है। लाभार्थी को तीन किश्तों में आवास की धनराशि उपलब्ध की जाती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सांसद/ विधायक निधियों से कोरोना काल मे 06 ऑक्सीजन प्लांट लगवाये गए है। उच्चायुक्त को जनपद के उत्पादों में मलवां-पेड़ा, काला नमक(चावल), अचार आदि भेंट की गयी ।

बैठक का सफल संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए  एमपी चौबे द्वारा किया गया। 

इस अवसर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक से धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर  अवधेश कुमार निगम, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, डीसीएन आरएलएम सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ